जानिए क्या है कोरोना वायरस और इसके लक्षण, बरतें ये सावधानी


विश्व में कोरोना संक्रमण (COVID-19) पर एक नजर

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस से संक्रमित प्रति एक हज़ार व्यक्तियों में से नौ व्यक्तियों की मौत होने की आशंका है. अभी तक इस वायरस से बुजुर्गों की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है. कोरोना के लक्षण और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानने से पहले आइए देखते हैं दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति क्या है।

1- कोरोना से दुनिया भर में अब तक 30,943 लोगों की मौत हो चुकी है.
2- ईरान में अब तक कोरोना से 2,517 और दक्षिण कोरिया में 152 लोगों की मौत हो चुकी है
3- सिर्फ इटली में ही अब तक कोरोना से 1,023 लोगों की मौत हो गयी है.
4- चीन में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 81,439 हो गयी है.
5- चीन में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 3300 हो गयी है.
6- दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 664,873 के पार चली गयी है.


 सीएनएन ने गुरुवार को बताया कि वैश्विक स्तर पर कोरोनोवायरस से कम से कम 2,126 लोगों की मौत हुई है। चीन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, जहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने 114 और मौतों की घोषणा की और बीमारी के 394 मामलों की पुष्टि की।सीएनएन के अनुसार, कुल मिलाकर, चीन में 74,576 सहित दुनिया भर में 75,730 कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं।

चीन में  से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला वायरस अन्य देशों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। कोरोना वायरस की भारत में भी दस्तक देने की आशंका जताई जा रही है




चीन फैला कोरोना वायरस अब अन्य देशों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। इस वायरस से चीन में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 800 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं। ऐसे में पड़ोसी देश होने के नाते भारत में इसे लेकर सावधानी बरत रहा है।
यूपी और बिहार में चार संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, ये सभी हाल में ही चीन से लौटे हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई व कोलकाता हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की एहतियातन थर्मल स्कैनर के जरिए जांच करने के निर्देश दिए हैं।
पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. राजेंद्र प्रसाद बताते हैं, "कोराना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है जो इंसानों में सामान्य जुकाम से लेकर श्वसन तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है। इस वायरस का नाम इसके बनावट के आधार पर दिया गया है। ये वायरस जानवरों और इंसान दोनों को एक साथ संक्रमित कर सकता है। कुछ शोध में यह पता चला है कि यह वायरस सांपों के जरिए इंसान में पहुंचा है।"

कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्षण

1-तेज बुखार
2-सिर में तेज दर्द
3-खांसी और कफ
4-गला में खराब
5-नाक का बहना
6-निमोनिया
7-थकान महसूस होना
8-सांस लेने में परेशानी 


कोरोना वायरस के मरीजों में जुकाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं। इसके बाद ये लक्षण निमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है।
दुनियाभर के स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस से सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन यह वायरस कितना खतरनाक है इसके बारे में सटीक जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है। जेनेवा में गुरुवार को हुई विश्व स्वास्थ्य संगठन बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी भी वायरस की स्थिति विकसित हो रही है। वायरस फैलने का ठोस कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन डब्लूएचओ की प्राथमिक जांच इस वायरस को समुद्री खाद्य बाजार से जोड़ती है।

उन्होंने नेपाल सीमा और हवाई अड्डों पर खास नजर रखने को कभी कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से     नि के लिए वाराणसी और लखनऊ के हवाई अड्डों को अलर्ट कर दिया है। नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सात जिलों में भी खास स्क्रीनिंग के इंतजाम किए हैं।     
कोरोना वायरस के लिए बताई गईं सावधानियां-
- स्वच्छ रहें और अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें
- करीब 20 सेकेंड तक साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं.
- 1 लीटर गर्म पानी में मुस्ता, पर्पत, उशीर और चंदन जैसी चीजों को मिलाकर बॉटल में रख लें और प्यास लगने पर इसे पीएं.
- आंख, नाक या मुंह पर हाथ लगाने के तुरंत बाद हाथ धोएं.
- रोगी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.
- खांसी या छींकते समय मुंह पर हाथ जरूर रखें. इसके बाद साबुन से हाथ अच्छी तरह धोएं.
- सार्वजनिक स्थल और कार्य स्थल के अलावा बाहर घूमते वक्त मुंह पर N95 मास्क जरूर पहनें.
- कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर मास्क पहनें और अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें.